उत्तर प्रदेश
मंत्री ए.के. शर्मा ने मऊ में आयोजित बिजली सेवा शिविर कार्यक्रम में हिस्सा लिया

मऊ: प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने मऊ के मधुबन में आयोजित बिजली सेवा शिविर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग द्वारा प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए लागू की गई बिजली बिल राहत योजना-2025 के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए उपभोक्ताओं से इसका लाभ लेने का आह्वान किया। श्री शर्मा ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत प्रदान करना और बिजली सेवाओं को अधिक पारदर्शी बनाना है।




