उत्तराखंड
उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा- योजनाओं का लाभ प्रत्येक गांव तक पहुंचाया जाएगा

अल्मोड़ा: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा है कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा ताकि आत्मनिर्भर उत्तराखंड का लक्ष्य साकार हो सके। अल्मोड़ा के चुराड़ी और जाखसौड़ा गांव में आयोजित जन मिलन कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरा श्रीमती आर्या ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण के लिए तत्काल निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और ग्रामीण बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
वहीं, चुराड़ी, मल्ला गांव और गंगा कोटली के लिए सामूहिक पेयजल योजना की मांग पर मंत्री ने कहा कि ग्रामीणों की सहमति मिलते ही इस योजना पर कार्यवाही शुरू की जाएगी।




