जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु दिए निर्देश। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण करने वालों पर होगी एफआईआर पुलिस अधीक्षक

राजगढ़ सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर सांसद श्री रोडमल नागर की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक राजगढ़ श्री अमर सिंह यादव, विधायक खिलचीपुर श्री हजारी लाल दांगी, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे। बैठक में सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने विस्तृत चर्चा कर महत्वपूर्ण दिशा – निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गौ पकड़ने वाले वाहन लगातार पेट्रोलिंग करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके। साथ ही इंदौर बायपास के पास सफाई कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के भी निर्देश दिए गए। यातायात प्रभारी द्वारा चिन्हित 12 ब्लैक स्पॉट्स पर विस्तार से चर्चा हुई। दुर्घटनाओं के कारणों एवं संभावित समाधान पर विचार किया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। सांसद जी ने दो नए ब्लैक स्पॉट — पचोर और करणवास जोड़ने की बात कही, जहां दुर्घटनाओं की संख्या अधिक पाई गई है।
सांसद श्री नागर ने कहा कि पचोर में फ्लाईओवर निर्माण की अनुशंसा की गई है तथा औद्योगिक क्षेत्र तक सड़क पहुँच सुनिश्चित करने हेतु मार्ग खोलने के निर्देश दिए गए, ताकि नागरिकों को सुगम यातायात सुविधा मिल सके।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण करने वालों पर होगी एफआईआर
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी द्वारा निर्देश दिए गए कि राष्ट्रीय राजमार्ग या सेवा मार्ग पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए। विशेष रूप से खिलचीपुर, करनवास और छापीहेड़ा क्षेत्र में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि दंड प्रक्रिया को और कठोर बनाया जाए ताकि दोबारा अतिक्रमण की स्थिति न बने। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री तोलानी ने बताया कि हर पेट्रोल पंप पर शौचालय बनाए जाएं, ताकि यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं आसानी से मिल सकें और उन्हें सड़क पार करने में असुविधा न हो। प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचआई इंदौर सुश्री नेहा कुशवाह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचआई भोपाल, एनएच पीडब्ल्यूडी से श्री दीपक असाटी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहें



