Breaking News

डायल 112 के चालकों का ड्राइविंग टेस्ट एवं मेडिकल टीम द्वारा सीपीआर प्रशिक्षण सम्पन्न


राजगढ़, पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जिले को डायल 112 के नवीन 22 वाहनों का आवंटन किया गया है। डायल 112 के माध्यम से जिले में आपात कालीन स्थितियों में त्वरित सहायता एवं समस्याओं के समाधान हेतु यह वाहन निरंतर सक्रिय रहते हैं। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के मार्गदर्शन में बुधवार को पुलिस लाइन राजगढ़ परेड ग्राउंड में डायल 112 के चालकों हेतु ड्राइविंग टेस्ट एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उक्त प्रशिक्षण में कुल 88 पायलट चालकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान चालकों को वाहन संचालन के मानक मापदंडों, वाहन के विभिन्न पार्ट्स, इंजन की तकनीकी जानकारी एवं संचालन के दौरान उत्पन्न समस्याओं के त्वरित समाधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही जिला चिकित्सालय राजगढ़ की मेडिकल टीम द्वारा चालकों को दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर देने का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान “गोल्डन ऑवर” के महत्व पर विशेष बल दिया गया। इस अवसर पर निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. बृजेश वर्मा एवं चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. योगेन्द्र उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के सफल संचालन में रक्षित निरीक्षक सुश्री उर्मिला चौहान, निरीक्षक श्री संजय ठाकुर सहित समस्त पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। राजगढ़ पुलिस का यह प्रयास त्वरित सहायता सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने तथा आमजन को आपात स्थिति में बेहतर सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

Related Articles

Back to top button