Breaking News

ब्यावरा शहर पुलिस ने नाबालिग गुमशुदा बालिका को 48 घंटे में किया दस्तयाब

“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत त्वरित कार्यवाही


पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशन में “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत नाबालिग गुमशुदा बच्चों की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में, पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी (IPS) के नेतृत्व एवं निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के. एल. बंजारे तथा एसडीओपी ब्यावरा प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी ब्यावरा शहर निरीक्षक वीरेंद्र सिंह धाकड़ एवं उनकी टीम द्वारा त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर गुमशुदा नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण (संवेदनशीलता का पालन करते हुए)

दिनांक 30.10.2025 को थाना ब्यावरा शहर में एक महिला निवासी ब्यावरा द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
थाने में अपराध क्र. 784/25, धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

थाना प्रभारी ब्यावरा शहर द्वारा तत्परता दिखाते हुए दो पुलिस टीमों का गठन किया गया और बालिका की तलाश हेतु विभिन्न संभावित स्थानों पर खोजबीन प्रारंभ की गई। दोनों टीमों द्वारा सतत प्रयास करते हुए, मात्र 48 घंटे में बालिका को ब्यावरा रेलवे स्टेशन क्षेत्र से सकुशल दस्तयाब किया गया।

बालिका के धारा 184 BNSS के तहत कथन दर्ज किए गए। इसके पश्चात बालिका को विधिसंगत प्रक्रिया के तहत उसके अभिभावक को सुपुर्द किया गया।

इस सराहनीय कार्यवाही में योगदान

निरीक्षक वीरेंद्र सिंह धाकड़ (थाना प्रभारी ब्यावरा शहर)

उप निरीक्षक सुभाष द्विवेदी

उप निरीक्षक पूजा राठौर

प्रधान आरक्षक राधेश्याम दुगरिया (242)

प्रधान आरक्षक हेमराज यादव (623)

आरक्षक जय प्रकाश (1025)

आरक्षक परमेश्वर दास (791)

आरक्षक पीयूष गुप्ता (777)

राजगढ़ पुलिस द्वारा नाबालिग बच्चों की सुरक्षा एवं दस्तयाबी हेतु संवेदनशीलता, त्वरितता और समर्पण के साथ की जा रही कार्यवाही “ऑपरेशन मुस्कान” की सफलता का प्रमाण है।

Related Articles

Back to top button