राजस्थान
अन्तरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित —राज्यपाल ने दीपावली सजावट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को किया सम्मानित —राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में वैश्य समाज का महत्वपूर्ण योगदान

जयपुर, 1 नवंबर। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने शनिवार को अन्तरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन द्वारा आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में दीपावली सजावट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिष्ठानो को सम्मानित किया।
राज्यपाल श्री बागडे ने इस दौरान कहा कि वैश्य समाज नहीं संस्कृति है। राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में वैश्य समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने व्यावसायिक संस्थानों को सार्वजनिक सरोकार रखते हुए परोपकार के कार्यों में भी निरंतर सहयोग करने का आह्वान किया।
राज्यपाल श्री बागडे ने स्वदेशी उत्पादों को उपयोग में लेने, ‘आत्म निर्भर’ भारत के लिए काम करने पर जोर दिया। उन्होंने दीपावली को उजाले का पर्व बताते हुए कहा कि घर, परिवार और समाज में उमंग और उत्साह के लिए सब मिलकर कार्य करें।