Breaking News
आतिशबाजी के अस्थाई लायसेंस हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर तक
आवेदन ऑन लाईन services.mp. gov.in पोर्टल पर अपनी आई.डी. द्वारा क्योस्क सेन्टर के माध्यम से कर सकते हैं। समस्त आवश्यक जानकारी इंद्राज करते हुए तथा निहित शुल्क जमा कर आवेदन कर सकेंगे। आवेदक एक आवेदन में एक ही स्थान का चयन कर सकते हैं, आवेदन में एक से अधिक स्थान का उल्लेख होने पर आवेदन स्वतः अस्वीकार होगा। यह भी सुनिश्चित किया जाए की आवेदक अपने आवेदन के साथ अस्थायी आतिशबाजी विक्रेता विदेशी आतिशबाजी का क्रय-विक्रय नहीं किए जाने का शपथ पत्र भी आवेदन के साथ र्पोटल पर अपलोड करें।