Breaking News

किसानों के दस्तावेजों के साथ कूटरचना कर फर्जी तरीके से केसीसी लोन लेकर धोखाधड़ी करने वाले आए पुलिस के शिकंजे में

केसीसी लोन फर्जीवाड़ा का पर्दाफाश, घोटाले में तीन आरोपी गिरफ्तार व ₹5,80,000/- की राशि बरामद की गई


जिला राजगढ़ में आर्थिक अपराधों पर नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना ब्यावरा शहर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन प्राप्त करने वाले एक संगठित गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा ₹5,80,000 की नकद राशि बरामद की है।
जिला पुलिस कप्तान अमित तोलानी (IPS) के निर्देशन में टीम को सफलता हाथ लगी है वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.एल. बंजारे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।
दिनांक 17 जुलाई 2025 को फरियादी श्री विजयसिंह गुर्जर, निवासी ग्राम पाखरियापुरा, थाना चाचौड़ा, जिला गुना द्वारा थाना ब्यावरा शहर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई थी कि अज्ञात व्यक्तियों ने उसके आधार कार्ड एवं भूमि के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर ICICI बैंक शाखा ब्यावरा से ₹9,87,000 का फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड लोन निकाल लिया है। इस गंभीर आर्थिक अपराध की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक श्री वीरेंद्र सिंह धाकड़ द्वारा अपराध क्रमांक 540/25 धारा 419, 420,467,468,471,120 बी भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना प्रारंभ की गई।
प्रकरण में प्रारंभिक विवेचना के दौरान यह तथ्य उजागर हुआ कि आरोपी कृष्ण गोपाल गुर्जर पिता धनराज गुर्जर निवासी खरेटिया कला थाना मलावर ने पूर्व ICICI बैंक प्रबंधक योगेश पिता परमानंद साहू निवासी परायण चौक राजगढ, सचिन पिता मोतीलाल कुभंकार निवासी इंगले कॉलोनी राजगढ, श्रीराम पिता धनराज गुर्जर निवासी चक लेहरचा थाना चाचौडा जिला गुना एवं जयसिंह पिता गजराज सिंह निवासी कुंभराज जिला गुना की मिलीभगत से फरियादी के नाम पर कूटरचित दस्तावेज, फर्जी आधार कार्ड व नकली बंधक पत्र तैयार कर फर्जी लोन पास करवाया था।

*गिरफ्तार आरोपीयों के नाम*
1.कृष्ण गोपाल गुर्जर पिता धनराज गुर्जर निवासी खरेटिया कला थाना मलावर
2. पूर्व ICICI बैंक प्रबंधक योगेश पिता परमानंद साहू निवासी परायण चौक राजगढ
3. सचिन पिता मोतीलाल कुभंकार निवासी इंगले कॉलोनी राजगढ

*फरार आरोपी* –
1. श्रीराम पिता धनराज गुर्जर निवासी चक लेहरचा थाना चाचौडा जिला गुना
2. जयसिंह पिता गजराज सिंह निवासी कुंभराज जिला गुना

*आरोपियों से कुल ₹5,80,000/- की राशि जब्त की गई।*

पुलिस द्वारा आवेदक की भूमि बैंक से बंधक मुक्‍त कराने हेतु पत्राचार किया गया है एंव आरोपियों द्वारा लोन की राशि से अर्जित अन्य संपत्तियों का पता लगाकर वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।
*इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री वीरेंद्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व में उप निरीक्षक श्री जगदीश गोयल, सउनि शादाब खान, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह, भगवती, विकास यादव एवं आरक्षक दिनेश किरार, पियूष गुप्ता, कुलदीप, जयप्रकाश, अंशुल त्यागी तथा चालक संजय बाथम का उल्लेखनीय योगदान रहा।*

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp