भारत सरकार एवं कृषि कल्याण मंत्रालय द्वारा नेशनल और नेचुरल फार्मिंग योजना अंतर्गत राजगढ़ जिले में 13 बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर की स्थापना की जावेगी
जिले में नेशनल पार्क नेचुरल फार्मिंग योजना अंतर्गत 20 क्लस्टर स्थापित किए जाएंगे प्राप्त निर्देशों के अनुसार तीन नेचुरल फार्मिग
क्लस्टर एवं दो बायो इनपुट रिसोर्ट सेंटर की स्थापना होगी विकासखंड खिलचीपुर में दो जीरापुर में दो सारंगपुर में दो राजगढ़ में दो ब्यावरामें तीन एवं दो नरसिंहगढ़ में दो बायो इनपुट रिसोर्ट सेंटर स्थापित किए जाएंगे जिसके चलते जिले में प्राकृतिक खेती करने वाले किसान कृषि उद्यमियों किसान उत्पादक संगठन स्वयं स्व सहायता समूह पंजीकृत गौशाला प्राथमिक सेवा सहकारी समिति मर्यादित या अन्य पंजीकृत संस्थाओं से निर्धारित प्रारूप में प्रपत्र द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे इस योजना अंतर्गत राशी रुपए एक लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जो की 50000, 50000, रुपए की दो किस्तों में प्रदान की जाएगी बी,आर,सी, प्राकृतिक खेती समेत आवश्यक जेवआदान तैयार कर किसानों को आपूर्ति करेगा एवं ऐसे किसान जो स्वयं के द्वारा जीव आदान तैयार नहीं कर सकते उन्हें उचित मूल्य पर विक्रय कर उद्यमी के रूप में विकसित किया जाएगा जेव आदान तैयार करने हेतु आवश्यक कच्चे माल की उपलब्धता के लिए पौधों पर आधारित बायोमास गोमूत्र ,गोबर, की आपूर्ति के लिए स्वयं अथवा निकटवर्ती गौशाला से अनुबंध उपरांत व्यवस्था कर सकते हैं बी,आर,सी,की स्थापना एवं संचालन के लिए इच्छुक एन,जी,ओ,एफ,पी,ओ, पंजीकृत गौशालाएं अन्य पंजीकृत संस्थाएं कार्यालय परियोजना संचालक आत्मा जिला राजगढ़ में संपर्क कर प्रस्ताव देना सुनिश्चित कर सकते हैं इस विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालय परियोजना संचालक आत्मा जिला राजगढ़ से संपर्क कर आवेदन प्रारूप देना सुनिश्चित कर सकते हैं बी,आर, सी,की अधिक जानकारी के लिए पद्माकर सागर मोबाइल क्रमांक 94257 73149 से संपर्क करे