Breaking News

भारत सरकार एवं कृषि कल्याण मंत्रालय द्वारा नेशनल और नेचुरल फार्मिंग योजना अंतर्गत राजगढ़ जिले में 13 बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर की स्थापना की जावेगी

जिले में नेशनल पार्क नेचुरल फार्मिंग योजना अंतर्गत 20 क्लस्टर स्थापित किए जाएंगे प्राप्त निर्देशों के अनुसार तीन नेचुरल फार्मिग
क्लस्टर एवं दो बायो इनपुट रिसोर्ट सेंटर की स्थापना होगी विकासखंड खिलचीपुर में दो जीरापुर में दो सारंगपुर में दो राजगढ़ में दो ब्यावरामें तीन एवं दो नरसिंहगढ़ में दो बायो इनपुट रिसोर्ट सेंटर स्थापित किए जाएंगे जिसके चलते जिले में प्राकृतिक खेती करने वाले किसान कृषि उद्यमियों किसान उत्पादक संगठन स्वयं स्व सहायता समूह पंजीकृत गौशाला प्राथमिक सेवा सहकारी समिति मर्यादित या अन्य पंजीकृत संस्थाओं से निर्धारित प्रारूप में प्रपत्र द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे इस योजना अंतर्गत राशी रुपए एक लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जो की 50000, 50000, रुपए की दो किस्तों में प्रदान की जाएगी बी,आर,सी, प्राकृतिक खेती समेत आवश्यक जेवआदान तैयार कर किसानों को आपूर्ति करेगा एवं ऐसे किसान जो स्वयं के द्वारा जीव आदान तैयार नहीं कर सकते उन्हें उचित मूल्य पर विक्रय कर उद्यमी के रूप में विकसित किया जाएगा जेव आदान तैयार करने हेतु आवश्यक कच्चे माल की उपलब्धता के लिए पौधों पर आधारित बायोमास गोमूत्र ,गोबर, की आपूर्ति के लिए स्वयं अथवा निकटवर्ती गौशाला से अनुबंध उपरांत व्यवस्था कर सकते हैं बी,आर,सी,की स्थापना एवं संचालन के लिए इच्छुक एन,जी,ओ,एफ,पी,ओ, पंजीकृत गौशालाएं अन्य पंजीकृत संस्थाएं कार्यालय परियोजना संचालक आत्मा जिला राजगढ़ में संपर्क कर प्रस्ताव देना सुनिश्चित कर सकते हैं इस विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालय परियोजना संचालक आत्मा जिला राजगढ़ से संपर्क कर आवेदन प्रारूप देना सुनिश्चित कर सकते हैं बी,आर, सी,की अधिक जानकारी के लिए पद्माकर सागर मोबाइल क्रमांक 94257 73149 से संपर्क करे

Related Articles

Back to top button