Breaking News
मिट्टी की सामग्री के उपयोग को बढ़ावा दिए जाने हेतु दुकानों से किसी प्रकार का कर/टेक्स एकत्रित नहीं किया जाए।
राजगढ़
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार आगामी समय में दिपावाली एवं अन्य मुख्य त्यौहारों का आयोजन होना है। आगामी समस्त त्यौहारों पर स्थानीय बाजारों में बड़ी संख्या में कुम्भकार समाजजनों द्वारा तैयार किए जाने वाले मिट्टी के दीपक एवं अन्य सामग्रीयों के विक्रय हेतु दुकाने लगाई जाएगी। ऐसे मिट्टी के दियों एवं मिट्टी के अन्य सामग्री के उपयोग को बढ़ावा दिए जाने हेतु दुकानों से किसी प्रकार का कर/टेक्स एकत्रित नहीं किया जाए। उक्त दिए गए निर्देशों का समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी सख्ती से पालन करना सुनिश्चित करें।
*समा क्रं./062/1517/10/2025 ……..00…….*

