राजस्थान
विद्यार्थियों ने देखी विधान सभा

जयपुर, 16 अक्टूबर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी की पहल पर शुरू हुई विधान सभा जनदर्शन के तहत गुरूवार को सीकर जिले के धोद के सरस्वती सीनियर सैकण्डरी विद्यालय के छठी से बारहवीं तक की कक्षा के विद्यार्थियों ने विधानसभा सदन, भवन, और राजनैतिक आख्यान संग्रहालय को देखा।
विद्यार्थियों ने श्री देवनानी से विधानसभा की कार्यप्रणाली व संसदीय परंपराओं को समझा। उन्होंने विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों, संविधान की गरिमा और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी।