राजस्‍थान

जनता तक पहुंच रहा शासन— प्रशासन, उठाएं अधिकतम लाभ : सुराणा

चूरू, 16 अक्टूबर। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा गुरुवार को जिले के सरदारशहर शहरी व रतनगढ़ ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने सरदारशहर में चौधरी का कुआं के पास आयोजित शहरी सेवा शिविर का अवलोकन किया तथा लाभार्थियों से संवाद करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं की जानकारी ली तथा बेहतरीन प्रबंधन के निर्देश दिए।
शिविर के दौरान उन्होंने लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि शासन—प्रशासन इन शिविरों के माध्यम से आमजन तक पहुंच रहा है। शिविरों में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर विभिन्न योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कर रहे हैं। इसलिए अधिकाधिक संख्या में शिविरों में भाग लेकर योजनाओं का बेहतरीन लाभ उठाएं। इसी के साथ परिवेश के अन्य वंचित व पात्र लोगों को भी जागरूक करें और लाभान्वित करें।उन्होंने शिविर में उपस्थित आमजन से उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली तथा संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

उन्होंने शिविर व्यवस्थाओं का अवलोकन कर सभी अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाएं। शिविर में आने वाले पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से मिले। इसी के साथ शिविर में प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए।
सुराणा ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि शिविरों में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। प्रशासन की प्राथमिकता है कि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि शिविरों के दौरान ही आवेदनों का अधिकतम निस्तारण हो तथा शेष रह जाने वाले आवेदनों, शिकायतों को ऑनलाइन करते हुए समयसीमा निर्धारित कर निस्तारण करें।

उन्होंने शिविर में सुव्यवस्थित काउंटर, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, छाया और मार्गदर्शन हेतु हेल्प डेस्क आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पीएम आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को सहायता राशि के चेक प्रदान किए।
सभापति राजकरण चौधरी ने भी विचार व्यक्त किए।
एसडीएम रामकुमार वर्मा ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
नगरपरिषद आयुक्त मगराज डूडी ने शिविर के दौरान किए जा रहे कार्यों व प्रगति की जानकारी दी।

हुडेरा अगुणा में किया ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन, लाभार्थियों को वितरित किए पट्टे व बीज मिनिकिट

इसके बाद जिला कलक्टर सुराणा ने रतनगढ़ के हुडेरा अगुणा में ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन किया तथा शिविर की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने शिविर में विमला देवी, मोहनलाल, डूंंगरराम, दामोदर आदि लाभार्थियों को पट्टे किए। इसी के साथ किसानों को बीज मिनिकिट भी वितरित किए।
उन्होंने किसानों को मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि योजना अंतर्गत 18 से 45 आयुवर्ग के श्रमिक व कामगार 100 रुपए मासिक अंशदान राशि जमा करवाकर 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर 3000 रुपए मासिक पेंशन प्राप्त कर सकेंगे। प्रदेश सरकार ने इस योजना के माध्यम से श्रमिक व कामगारों को आर्थिक सुरक्षा देने का काम किया है। इसलिए सभी अधिकाधिक इस योजना में स्वयं को इनरोल करवाएं तथा परिवेश के लोगों को भी जागरूक करें। इस दौरान उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं की गोद भराई की तथा बच्चों को अन्नप्राशन करवाया। एसडीएम मिथिलेश ने शिविर की व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button