उत्तर प्रदेश
मायावती की अध्यक्षता में बसपा की केंद्रीय कार्यालय में बैठक

लखनऊ :बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की ओर से लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित बसपा केंद्रीय कार्यालय में आज बैठक बुलाई गई । इस बैठक में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से आए पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में 9 अक्टूबर को हुई राज्यव्यापी महारैली की सफलता पर चर्चा की जा रही है. खुद मायावती इस बैठक में मौजूद हैं. सूत्रों के अनुसार, बैठक में आगे की रणनीति और आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।