Breaking News

बोडा पुलिस की अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही — 156 लीटर अवैध शराब एवं ₹9,64,100 मूल्य का मशरुका जप्त

राजगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी (IPS) द्वारा जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.एल. बंजारे के निर्देशन एवं एसडीओपी नरसिंहगढ़ सुश्री मिनी शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी बोडा उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में थाना बोडा पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं पर बड़ी कार्रवाई की गई।

दिनांक 09.10.2025 को प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम गुलखेड़ी में अवैध शराब विक्रय की सूचना पर तीन टीमों का गठन कर दबिश दी गई।

ये है गिरफ्तार आरोपी

1. आशिक पिता कंवरलाल सांसी, निवासी ग्राम गुलखेड़ी

2. गब्बर पिता कंवरलाल सांसी, निवासी ग्राम गुलखेड़ी

3. मनोज पिता जगदीश सांसी, निवासी ग्राम गुलखेड़ी

4. बंटी पिता दादड़ सांसी, निवासी ग्राम गुलखेड़ी

5. बंटी की पत्नी, निवासी ग्राम गुलखेड़ी

6. माखन पिता रामप्रसाद सांसी, निवासी ग्राम गुलखेड़ी

7. संदीप पिता मानसिंह भीलाला, निवासी बोडा

देशी एवं अंग्रेजी शराब *कुल 156 लीटर*

शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन *महिन्द्रा बोलेरो क्रमांक MP-42-T-1154*

*कुल अनुमानित मूल्य: ₹9,64,100/-*

उपरोक्त प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की *धारा 34(2)* के तहत प्रथक प्रथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।

Related Articles

Back to top button