छात्र और शिक्षा के बीच में विद्यालय का ताला कबतक,विद्यालयीन समय का ताजा मामला
राजगढ़ जिला मुख्यालय के नाक नीचे एक बार फिर शुक्रवार को राजगढ़ के पाटन रोड़ पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय सालपुरा ओर प्राथमिक विद्यालय हीरापुरा में देखने में आया जहां विद्यालयीन समय में जहां ग्रामवासी अपने नोनिहालो के भविष्य निर्माण को लेकर बच्चों को स्कूल भेजते है ताकि उनके बच्चों का भविष्य शिक्षित व सुरक्षित हो सके किंतु विडंबना देखिए की जहां बच्चे शिक्षा पाने को आतुर है वहीं भावी पीढ़ी के भविष्य निर्माताओं की कार्यशैली एक बार फिर गैर जिम्मेदार और लापरवाही पूर्ण कार्यशेली मौके पर देखने को मिली जहां विद्यालय के गेट पर लगा ताला और गेट के सामने खड़े बच्चे शिक्षकों का इंतजार में खड़े नजर आए l मामला है राजगढ़ के पाटन रोड पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय सालपुरा का जहां स्कूल के गेट पर ताला लटका मिला और गेट के बाहर बच्चे खड़े होकर स्कूल खुलने का इंतजार करते नजर आए सुबह 11 बजे तक स्कूल नही खुला प्राचार्य सहित एक भी शिक्षक ग्यारह बजे तक स्कूल नही पहुंच पाए वहीं मौजूद ग्रामीणों द्वारा स्कूल व्यवस्था की पोल खोलते हुए बताया की यहां सालपूरा में कभी भी कोई भी शिक्षक समय पर नहीं आते है हमेशा यही हाल रहता है इसके बाद मीडिया टीम वहीं से आगे जाकर शासकीय प्राथमिक विद्यालय हीरापुरा के स्कूल में पहुंचे जहां भी शिक्षकों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली जहां स्कूल में एक शिक्षक मौजूद मिले जिनसे चर्चा में उनके द्वारा बताया गया की वह वहां पर गेस्ट टीचर के तौर पर हे और वहीं जब अन्य स्टाफ के बारे उनसे पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया की उनके अलावा वहां पदस्थ दो शिक्षक और हे जब मौजूद शिक्षक से पूछा गया की जो दो शिक्षक और हे वह दोनो ही शिक्षक 11:20 मिनिट तक स्कूल में अनुपस्थित है तो वह अभी तक क्यों नही आए तो गेस्ट टीचर ने बताया की इसकी जानकारी उन्हें नही क्यों नही आए l
वहीं विचारणीय प्रश्न यह है की आखिर शिक्षकों की मनमानी क्यों बंद नही हो पा रही क्या उन्हे किसी का कोई डर नही या सब सांठगांठ का खेल हे यह समझ से परे है अब देखना होगा कि उक्त मामले को लेकर ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी द्वारा क्या कार्यवाही की जाएगी l
इनका कहना हैं –
उक्त मामले को लेकर जनशिक्षकों को दोनो ही स्कूलों की जांच करने भेजा जाएगा जो भी जांच में पाया जाएगा जांच उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी l
दीपक चौधरी
बीआरसी राजगढ़