Breaking Newsअपराधछत्तीसगढ़बलौदाबाजारराज्य

के.के. वार्ड भाटापारा स्थित मकान में चोरी करने वाले 03 अपचारी बालकों को लिया गया हिरासत में

के.के. वार्ड भाटापारा स्थित मकान में चोरी करने वाले 03 अपचारी बालकों को लिया गया हिरासत में

बलौदाबाजार। थाना भाटापारा शहर पुलिस अंतर्गत त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोपियों को 24 घंटे के भीतर धर दबोचा आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।
आरोपियों के द्वारा सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम ₹1,50,000 की, गहने नकदी की गई बरामद आरोपियों द्वारा चोरी का सामान श्रीराम कॉलोनी के पास खाली खेत की झाड़ी में छुपा कर रखा गया था
उक्त आरोपियों से ₹10,64,400 कीमत मूल्य के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम ₹19,372 किया गया बरामद
प्रकरण में आरोपियों से सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम सहित कुल ₹10,83,772 का सामान बरामद करने में मिली सफलता प्राप्त हुई है उक्त आरोपीयों द्वारा चोरी से जुड़े तार खंगाला जा रहा है

Related Articles

Back to top button