सांसद खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ
अक्टूबर से 9 तक शिशु मंदिर प्रांगण में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस खेल महोत्सव में 13 ग्राम पंचायतों के 33 आश्रित ग्रामों के स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सांसद खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ
अर्जुनी । बलौदा बाजार ब्लॉक के ग्राम अर्जुनी में 7 अक्टूबर से 9 तक शिशु मंदिर प्रांगण में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस खेल महोत्सव में 13 ग्राम पंचायतों के 33 आश्रित ग्रामों के स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गीता डोमन वर्मा (सभापति, जिला पंचायत) के करकमलों द्वारा हुआ। इस तीन दिवसीय खेल महोत्सव में ग्राम धवाई, सलौनी, कोलियरी, भरसेला, गैतरा, करमदा, पौसरी, अर्जुनी, खैरताल, भद्रापाली, रवान, कुकुरदी, भरसेली सहित विभिन्न ग्रामों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। आयोजन के अंतर्गत कबड्डी, खो-खो, दौड़, वॉलीबॉल, लंबी कूद, फुगड़ी, रस्सी खींच जैसे विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। ग्रामीण अंचल के युवा खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि गीता डोमन वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देता है। खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी हमें सशक्त बनाते हैं। इस कार्य म कि अध्यक्षता कविता भगेला ध्रुव (सरपंच, ग्राम पंचायत अर्जुनी) ने की।
विशेष अतिथि के रूप में ईशान वैष्णव (सभापति, जिला पंचायत) और वेंदेश्वरी त्रिलोक यादव (जनपद सदस्य) उपस्थित रहे। इस अवसर पर चित्ररेखा साहू, गंगा प्रसाद यदु सेवा निवृत शिक्षक, संकुल समन्वयक गोपाल वर्मा, जयप्रकाश यदु, माखन साहू, श्रवण निषाद, सचिव राजेश साहू सुखराम ध्रुव, वंदना साव, सहित शिक्षक शिक्षिका एवं ग्रामवासी बालक गण उपस्थित रहे।