आईपीएस स्कूल में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।
बच्चो ने लिया राष्ट्रपिता माहत्मा गाँधी क़े पदचिन्हो पर चलने का संकल्प
उमरिया -जिले की प्रतिष्ठित आईपीएस स्कूल में महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और स्कूल प्रबंधक ने गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। प्रबंधक वसीम अकरम और नगर के गणमान्य नागरिकों तथा स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षक द्वारा स्कूल परिसर से विशाल रैली का आयोजन किया गयाl रैली गाँधी चौक से होकर जय स्तंभ चौक से चलकर वापस स्कूल पहुंचीl रैली में महात्मा गाँधी के विचार, और रघु पति राघव राम आदि के भजन से नगर में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दीl साथ ही बच्चों द्वारा मार्च पास्ट की भी शानदार प्रस्तुति की गयीl बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अलावा स्कूल प्रबंधक व स्टॉफ ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। प्रबंधक वसीम अकरम ने बच्चों को महात्मा गांधी के बलिदानों और उनके सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों का महत्व बताया। उन्होंने बच्चों को महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दिलायाl