नवरात्र महोत्सव में नवदुर्गा बनी आईपीएस स्कूल के छात्र- छात्राएं –
उमरिया न्यूज – आईपीएस विद्यालय परिसर में नवरात्र महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने नवदुर्गा के रूप में सजकर धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंच पर पारंपरिक वेशभूषा में बालिकाएं आकर्षण का केंद्र रहीं। विद्यालय परिसर में नवरात्र महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया। नवदुर्गा के रूप में सजी बालिकाओं ने धार्मिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। मंच में बालिकाओं ने माता के नौ रूपों को धारण कर शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जैसे ही पारंपरिक वेशभूषा में सजी बालिकाएं मंच पर पहुंची तो विद्यालय परिसर भक्ति व आस्था के रंग में रंग गया। उनका मनमोहक रूप और सजावट सभी के आकर्षण का केंद्र बन गया। दर्शक दीर्घा में उपस्थित बच्चों ने दुर्गा माता की जय के जयकारे लगाए। विद्यालय प्रबंधन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास और धार्मिक मूल्यों का भी विकास करते हैं।