अर्जुनी में विजयदशमी पर्व धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक जनक राम वर्मा ने प्रतिवर्ष की भांति की शिरकत
अर्जुनी में विजयदशमी पर्व धूमधाम से मनाया
अर्जुनी- ग्राम पंचायत अर्जुनी के इंदिरा कॉलोनी रावण भाटा मैदान में विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।

गांधी चौक में नव युवा कलापथक मंडली द्वारा रावण भाटा में प्रभु श्री राम व लंकापति रावण वध मंचन के लिए प्रस्थान हुआ एवं दशहरा मैदान में पहुंचकर लीला मंचन किया तत्पश्चात राम ने रावण का वध कर असत्य पर सत्य की जीत हुई एवं रैनी पत्ते का पूजा अर्चना किया गया। मैदान में दर्शकों का खूब उत्साह देखने को मिला साथ ही मेले के आयोजन में बड़े बुजुर्ग महिलाओ ने प्रभु श्री राम व लक्ष्मण के झलक के लिये आतुर रहे हल्की बारिश भी हुई लेकिन बारीश ग्रामीणों के उत्साह के सामने फीकी साबित हुए मेले लगे जलेबी चाट व विभिन्न प्रकार के पकवानों का लोगो ने रासापन कर मेले का लुफ़्त उठाया।

इस अवसर में पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, सरपंच कविता भगेला ध्रुव ,वरिष्ठजन गजानंद वर्मा, जनक राम वर्मा ,शत्रुघ्न रजक, सरपंच प्रतिनिधि सुखराम ध्रुव ,पंच राजेश्वरी ध्रुव ,लखन यदु, भोला यदु, नंदलाल यदु, टिकेश्वर वर्मा, रमेश वर्मा ,सालिक वर्मा ,सूरज साहू,राजू रजक,रमाकांत वैष्णव, सोनू वर्मा संजय रजक, राधेश्याम साहू ,माखन निषाद ,बालमुकंद कश्यप, विजय वर्मा,जीवन साहू, धर्मेंद्र कटारे, हुलास वर्मा, रवि ध्रुव,सुरेंद्र सेन, संजय साहू, नितेश ध्रुव, पंडित मित्रानंद तिवारी, चंदू सेन तथा नव युवा कलापथक मंडली के सदस्य उपस्थित थे