Breaking News
विशेष चैकिंग अभियान अंतर्गत वाहनों के दस्तावेज पूर्ण नहीं पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की गई
राजगढ़ सड़क सुरक्षा को और अधिक सुदृढ बनाने एवं परिवहन नियमों का पालन कराए जाने हेतु विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड ब्यावरा के आसपास ए बी रोड पर सोमवार को सघन चैकिंग की गई। जिसमें लगभग 25 वाहनों को चैक किया गया।चैकिंग के दौरान 10 वाहनों के दस्तावेज पूर्ण नहीं पाए जाने पर चालानी कार्यवाही भी की गई।
जिला परिवहन अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र वैश्य द्वारा बताया गया कि यह अभियान दो सप्ताह तक निरन्तर चलाया जाएगा। उन्होंने सभी वाहन स्वामियों एवं स्कूल के संचालकों से अपेक्षा है कि वह अपने वाहनों को वैध दस्तावेजों के साथ चलाए। वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाए। स्कूल संचालकों अपनी बसें निर्धारित गति सीमा से चलायें, क्षमता से अधिक बच्चे ना बैठायें। सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन का पालन करें।