प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का जन्मोत्सव धूमधाम से मना
नवरात्रि के अंतिम दिन पूरे विधानसभा क्षेत्र में उमड़ा जनसैलाब, मां महामाया के दरबार में शीश नवाकर लिया आशीर्वाद
मनेंद्रगढ़/चिरमिरी।
नवरात्र के अंतिम दिन, 1 अक्टूबर को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल का जन्मोत्सव पूरे विधानसभा क्षेत्र में बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। बीती रात से ही उनके चाहने वालों का तांता लगा रहा।
*मां महामाया के चरणों में माथा टेककर मांगी प्रदेश की खुशहाली*
सुबह सबसे पहले श्री जायसवाल ने अपने परिवार के बीच जन्मदिवस मनाया और जन्मदायिनी माता का आशीर्वाद लिया। इसके बाद खड़गवां स्थित मां महामाया मंदिर चनवारी डांड पहुंचे और जगत जननी के चरणों में शीश नवाकर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में ही केक काटा गया और भक्तों के बीच फल वितरण किया गया। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी, बेटी और परिवारजन साथ में मौजूद रहे।
*अस्पतालों और रक्तदान शिविर में भी मनाया गया जन्मोत्सव*
खड़गवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ के नेतृत्व में मरीजों को फल और कंबल बांटकर जन्मोत्सव मनाया गया। वहीं चिरमिरी जिला अस्पताल में सीएचएमओ डॉ. अविनाश खरे के नेतृत्व में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। इस मौके पर मेडिकल स्टाफ और आमजन ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। अस्पताल प्रबंधन ने मंत्री जी को माता रानी की प्रतिमा भेंट स्वरूप प्रदान की।
*जगह-जगह स्वागत, जनता का उमड़ा सैलाब*
जन्मोत्सव कार्यक्रम विधानसभा के विभिन्न हिस्सों – चिरमिरी, खड़गवां, मनेंद्रगढ़ और झगराखांड में पूरे दिन और आधी रात तक चलता रहा।
जनता ने हल्दीबाड़ी के यातायात चौक, ग्राम पंचायत दुबछोला, ग्राम पंचायत बरदर, ग्राम पंचायत देवाडांड, ग्राम पंचायत मेंड्रा, ग्राम पंचायत कोड़ा, ग्राम पंचायत भौता, ग्राम पंचायत पाराडोल, नगर पंचायत लेदरी, नगर पंचायत झगराखांड, मनेंद्रगढ़ के खेड़िया टॉकीज तिराहा, भूपेंद्र क्लब पानी टंकी, हरियाणा भवन, चिरमिरी के जीएम कॉम्प्लेक्स, नगर निगम पार्क, अंबेडकर चौक कोरिया, शनिचरी मार्केट, गुरुद्वारा कॉम्प्लेक्स और बड़ा बाजार, छोटा बाजार लाहिडी पीजी ग्राउंड चिरमिरी सहित अनेक जगहों पर फूलमालाओं और केक के साथ मंत्री जी का स्वागत किया।
*कार्यक्रम के बीच हुआ हादसा, बाल-बाल बचे मंत्री*
जन्मोत्सव में शामिल होने के दौरान एक छोटे हादसे में मंत्री जी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि मंत्री जी पूरी तरह सुरक्षित रहे और किसी को चोट नहीं आई। घटना के बावजूद उत्सव का जोश कम नहीं हुआ और कार्यक्रम पूर्व निर्धारित अनुसार धूमधाम से चलता रहा।
*सरल स्वभाव से बढ़ा उत्साह*
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के सरल और सहज स्वभाव ने जन्मोत्सव में चार चांद लगा दिए। क्षेत्र की जनता आधी रात तक अपने मंत्री का जन्मदिन मनाने के लिए उमड़ती रही और उन्हें आशीर्वाद देती रही।