उत्तराखंड

हरिद्वार में विश्व मानक दिवस 2025 के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

हरिद्वार 27 सितंबर 2025 (PIB): धूमसिंह मेमोरियल स्कूल, सितापुर, ज्वालापुर, हरिद्वार में विश्व मानक दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), देहरादून ने सहयोग प्रदान किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों एवं समुदाय को मानकों (Standards) के महत्व से अवगत कराना, सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) तथा साझेदारी की दिशा में जागरूकता बढ़ाना और मानक एवं गुणवत्ता के प्रति उपभोक्ताओं की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना रहा।

कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून के निदेशक श्री सौरभ तिवारी के मार्गदर्शन में, श्रीमती सरिता त्रिपाठी, मानक संवर्द्धन अधिकारी, BIS देहरादून तथा धूमसिंह मेमोरियल स्कूल के निदेशक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

मुख्य आकर्षण

– स्कूल के स्टैंडर्ड्स क्लब से जुड़े छात्र-छात्राओं ने मानकों की महत्ता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

– BIS द्वारा मानकों और ISI चिन्हित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं आगंतुकों ने गहन रुचि दिखाई।

– विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं नवाचार पर आधारित मॉडलों की प्रदर्शनी भी प्रस्तुत की, जिसने उपस्थित सभी लोगों को प्रभावित किया।

इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राएं, शिक्षकीय स्टाफ, विद्यालय प्रशासन तथा अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button