खिलचीपुर पुलिस ने 114 किसानों के साथ धोखाधड़ी कर 2,32,10000 रुपये का गबन करने वाले गल्ला व्यापारियों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्क राजगढ़ श्री अमित तोलानी ( IPS) द्वारा धोखाधड़ी के अपराधों का निराकरण करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ श्री के.एल बंजारे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खिलचीपुर श्री धर्मवीर सिह नागर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खिलचीपुर निरी. उमा शंकर मुकाती की टीम द्वारा तत्परता से त्वरित कार्यवाही करते हुए 114 किसानों के साथ धोखाधड़ी कर फसल खरीदने एवं 2,32,10000 रूपये का गबन करने वाले व्यापारी सोनी ब्रदर्स राजू पिता मोहन बाबू सोनी निवासी छापीहेड़ा , राकेश उर्फ रवि पिता मोहन बाबू सोनी निवासी छापीहेड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 09.05.24 को फरियादी कैलाशचंद पिता नारायण दांगी निवासी ब्यावरकला ने किसानों के साथ थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि फसल खरीदने वाले व्यापारी राजू सोनी और रवि उर्फ राकेश सोनी निवासी ब्यावरा कला के द्वारा किसानों को विश्वास में लेकर 15 दिन से लेकर 1 महीने की उधारी में फसले खरीदी व्यापारी द्वारा पूर्व में किसानों को विश्वास में लिया उसके बाद धोखाधड़ी कर 114 किसानों की 2,32,10000 रूपये की राशि का गबन किया है घटना की गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी खिलचीपुर द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी घटना के बाद से फरार हो गये थे । दिनांक 21/09/25 को फरियादी गोपाल दांगी निवासी ब्यावराकला के द्वारा अपराध क्रमांक 377/25 धारा 420,409 आईपीसी का पृथक से पंजीबद्ध कराया गया,पुलिस द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपीयो की खोजबीन कर लगातार कठिन परिश्रम उपरांत थाना सिलवानी जिला रायसेन से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त संपूर्ण कार्रवाई में थाना खिलचीपुर से थाना प्रभारी निरी. उमा शंकर मुकाती, उनि विष्णु मीणा , उप निरीक्षक जितेंद्र अजनारे, उपनिरी.शादाब खान,प्रधान आरक्षक कृष्णचंद्र तिवारी, आरक्षक 185 संदीप, आरक्षक 960 शुभम मीणा, आरक्षक 1023 अशोक रहोरिया सायबर सेल टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।