छत्तीसगढ़

सास बहू सम्मेलन प्रतियोगिता में न्यू लाईफ की छात्राए बनी विजेता

बैकुंठपुर। जिले में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का आयोजन कोरिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर बैकुंठपुर के मानस भवन में जिलासतरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविरों में न्यू लाइफ संस्थान शामिल छात्राओं को सम्मानित किया गया । न्यू लाईफ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित सास बहू सम्मेलन एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के विषय में कार्यक्रम का आयोजन मानस भवन में किया गया। इसका उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व, स्वस्थ परिवार, एवं महिला बाल विकास के बारे में जागरूक करना है, इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि कलेक्टर कोरिया चंदन त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा एवं अन्य स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

जिला स्तरीय सास बहू सम्मेलन में रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। आयोजन में बी.एस.सी. नर्सिंग समस्त सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया। जिसका थीम बेटी बचाओं, बेटी-बढ़ाओं, महिला सशक्तीकरण और बाल विवाह पर था। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया । विजेता छात्र-छात्राओं को कलेक्टर द्वारा मोमेंटो से सम्मानित किया गया। यह अभियान भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण में सुधार लाना है, और इस दौरान लाभान्वित हुए लोगों को सम्मानित किया गया है, हालांकि सम्मान का विवरण अलग-अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में भिन्न हो सकता है। अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार लाना, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करना तथा महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना।

Related Articles

Back to top button