
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार 25 सितंबर 2025 को बांसवाड़ा में राजस्थान की 1 लाख 22 हजार 670 करोड रुपए की योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया साथ ही जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस,बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस व उदयपुर-चंडीगढ़ द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस उद्घाटन स्पेशल को बांसवाड़ा से (वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से) हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर पूजा मित्तल ने बताया प्रधानमंत्री नें गुरुवार दिनांक 25 सितंबर 2025 को बांसवाड़ा में राजस्थान की 1 लाख 22 हजार 670 करोड रुपए की योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया साथ ही जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस व उदयपुर-चंडीगढ़ द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस उद्घाटन स्पेशल को बांसवाड़ा से (वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से) हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जयपुर रेलवे स्टेशन पर मंजू शर्मा माननीया सांसद जयपुर शहर, सौम्या गुर्जर- मेयर जयपुर ग्रेटर ने जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस उद्घाटन स्पेशल का स्वागत किया व झंडी दिखा कर रवाना किया।
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-दिल्ली कैंट-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 06 दिन (मंगलवार को छोडकर) नई रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
गाडी संख्या 26481, जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 06 दिन (मंगलवार को छोडकर) नई रेलसेवा 27.09.25 से जोधपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार,गुरूवार,शुक्रवार, शनिवार व रविवार को 05.25 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 09.25 बजे आगमन व 09.30 बजे प्रस्थान कर 13.30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 26482, दिल्ली कैंट-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 06 दिन (मंगलवार को छोडकर) नई रेलसेवा दिनांक 27.09.25 से दिल्ली कैंट से प्रत्येक सोमवार, बुधवार,गुरूवार,शुक्रवार, शनिवार व रविवार को 15.10 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 19.00 बजे आगमन व 19.05 बजे प्रस्थान कर 23.20 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मेडता रोड, डेगाना,मकराना,फुलेरा,जयपुर, अलवर,रेवाडी व गुडगॉव स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाडी में 07 वातानुकुलित कुर्सीयान व 01 एक्जिक्यूूटिव वातानुकुलित कुर्सीयान श्रेणी के डिब्बें होगें।
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी-चंडीगढ-उदयपुर सिटी द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। गाडी संख्या 20989,उदयपुर सिटी-चंडीगढ द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई रेलसेवा दिनांक 27.09.25 से उदयपुर सिटी से प्रत्येक बुधवार व शनिवार को 16.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.00 बजे आगमन व 23.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.50 बजे चंडीगढ पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20990,चंडीगढ-उदयपुर सिटी द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई रेलसेवा दिनांक 28.09.25 से चंडीगढ से प्रत्येक गुरूवार व रविवार को 11.20 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 21.15 बजे आगमन व 21.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.25 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर,मावली, कपासन,चंदेरिया,भीलवाडा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ, अलवर, रेवाडी, झज्जर, रोहतक,जीन्द,नरवाना,कैथल, कुरूक्षेत्र व अम्बाला कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाडी में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 06 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी,01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बें होगें।
इस अवसर पर रवि जैन मंडल रेल प्रबंधक जयपुर, संजीव दीक्षित अपर मंडल प्रबंधक जयपुर, मिहिर देव स्टेशन निदेशक जयपुर व मंडल के अन्य अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व प्रेस के लोग उपस्थित रहें।