बिहार-झारखण्‍ड

गुमला में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, जेजेएमपी के तीन नक्सली ढेर

गुमला, 24 सितंबर 2025  : राज्य में सुरक्षा बल नक्सलियों के लिए काल बने हुए है। गुमला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सली संगठन जेजेएमपी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन ईनामी नक्सली ढेर कर दिए गए। मारे गए नक्सली में पांच-पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली लालू लोहरा जो कि सब जोनल कमांडर भी था और छोटू उराव शामिल है, इसके साथ ही एक नक्सली सुजीत उराव मारा गया।

जिले के पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमा ने बताया कि इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान केचकी जंगल में पहले से घात लगाये नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीन नक्सली मारे गये। मुठभेड़ में कुछ अन्य नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है। सर्च ऑपरेशन के दौरान एके सैंतालीस समेत कई हथियार और कारतूस बरामद किये गये हैं।

Related Articles

Back to top button