Breaking News
दो माह से सहायक सचिवो को वेतन नहीं मिलना व स्थानीय समस्या को लेकर कलेक्टर राजगढ़ को ज्ञापन सौंपा
बुधवार को जिले के सहायक सचिव संगठन संयुक्त मोर्चा मध्य प्रदेश के आव्हान पर राजगढ़ जिले के ग्राम रोजगार ( सहायक सचिव) संगठन के द्वारा सहायक सचिव के अधिकार को लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से सचिव वित्तीय प्रभार देने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया गया है जिसको जिला स्तर पर लागू करना वं दो माह से ग्राम रोजगार (सहायक सचिव ) वेतन नहीं मिलना व स्थानीय समस्या को लेकर आदरणीय कलेक्टर राजगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया
जिसमें उपस्थित सहायक सचिव संगठन के जिला अध्यक्ष सागर सिंह गुर्जर , ब्यावरा ब्लॉक अध्यक्ष सर्जन सिंह पवार, राजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष राजगढ़ मोहन गुर्जर , सारंगपुर ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष कालू सिंह जी जीरापुर ब्लॉक अध्यक्ष रामबाबू जी दांगी नरसिंहगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष नरसिंहगढ़ प्रवीण उमठ आदि समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे