मध्यप्रदेश

सड़क किनारे खड़ी बस से डीजल चोरी का लाइव फुटेज आया सामने, मालिक ने चोरों के वाहन में फेंका पत्थर

शहडोल। डीजल चोर गिरोह जिले में लगातार शक्रिय है,अब चोर चार पहिया वाहनों में सवार हो कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। अब एक नया मामला जैतपुर के रसमोहनी गांव से सामने आया है,जहां घर के सामने सड़क पर खड़ी एक बस से डीजल चोरी करते चार पहिया वाहन में सवार चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। गनीमत रही कि बस मालिक ने घटना को कैमरे में देखते ही छत में दौड़ लगा दी, और ऊपर से ही बड़ा पत्थर चोरों के वाहन में फेक कर मारा,जिससे चोर मौके से फरार हो गए, और डीजल चोरी करने से पहले ही वह भाग गए । पुलिस ने अब मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि बीती रात्रि सड़क किनारे घर के सामने एक बस खड़ी थी, जिससे डीजल चोरी का प्रयास चार पहिया वाहन में सवार चोर कर रहे थे। बस मालिक नितिन मिश्रा ने सीसीटीवी लाइव अपने मोबाइल में देखा और छत पर दौड़ लगा दी,तभी सफेद रंग के चार पहिया वाहन में सवार कुछ बदमाश उनकी बस से डीजल चोरी करते दिखाई दिए, तभी उन्होंने छत में रखा एक बड़ा पत्थर चोरों के वाहन में फेंक कर मारा, इसके बाद चोर मौके से फरार हो गए। डीजल टंकी का ताला चोरों ने तोड़ लिया था।

उन्होंने कहा कि मैं रात के वक्त जाग रहा था,तभी कुछ आवाज आई,तो मुझे शक हुआ कि बस में किसी ने पत्थर मारा होगा, तभी मैंने लाइव फुटेज देखे तो कुछ लोग बस के करीब दिखाई दिए, तभी मैं छत पर दौड़ा और पत्थर लेकर चोरों के वाहन में फेंका,जिससे चोर भाग गए है। घटना का सीसीटीवी फुटेज लेकर पीड़ित जैतपुर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। वहीं थाना प्रभारी जिया उल हक ने कहा कि मामले पर अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।सीसीटीवी फुटेज के आधार में चोरों की पहचान करने में पुलिस टीम लगी है।

Related Articles

Back to top button