Breaking News

लाल चुनर के बैनर तले बहुरानी महोत्सव का हुआ आयोजन,गाजे बाजे के साथ नाचते गाते रेली निकाल जनजागरुकता का दिया संदेश

राजगढ़
राजगढ़ के नवीन बस स्टेंड स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मांगलिक भवन में रविवार को बहुरानी महोत्सव का आयोजन हुआ जहां आयोजन के दौरान सास बहुओं व साथ ही अन्य महिलाओं ने साथ में बैंड बाजे और ढोल की धुन पर डांस और गरबा का आनंद लिया जिसके बाद रेली निकाली गई जो की अंबेडकर भवन से नगर के मुख्य मार्गो में होते हुए वापस अंबेडकर भवन में रेली का समापन हुआ वहीं रैली के दौरान नगर में रेली का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया l वहीं लाल चुनर की संस्थापक श्रीमती मोना सुस्तानी ने कहा की एक नई सोच के साथ करीब तीन वर्ष पूर्व हमने बहुरानी दिवस की शुरुआत की थी अक्सर देखने में आता है की हम तमाम तरह के दिवस मनाते हे फादर्स डे,मदर्स डे,फ्रेंडशिप डे,वेलेंटाइंस डे सहित अनेकों दिवस मनाते आए हे लेकिन जो लड़की शादी के बाद दूसरे परिवार में जाकर बहु के रूप में घर की पूरी जिम्मेदारी अपने कांधों पर उठाए और घर की पूरी जिम्मेदारी संभाले पूरे परिवार को संभाले सास ससुर को माता पिता समझकर पूरे परिवार को अपना परिवार मानकर सारी जिम्मेदारी निभाए उसी बहुरानी के लिए कोई दिन नही जिसे हम मनाए इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने तीन वर्ष पहले बहुरानी दिवस की शुरुआत की थी जिसे भव्य रूप से मनाते आए है एक बार फिर एक अक्तूबर को बहुरानी दिवस मनाया जा रहा है जिसकी शुरुआत आज रविवार को बहुरानी महोत्सव के साथ हुई है इस आयोजन से सास बहू के बीच अदभुत प्रेम देखने को मिलेगा l वहीं श्रीमती मोना सुस्तानी ने आगे बताया कि इसी आयोजन को लेकर आज हमने लाल चुनर के बैनर तले देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय एवम देश के राज्यपाल महोदय के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया है और ज्ञापन के माध्यम से हमारे द्वारा मांग करते हुए निवेदन किया गया है की इस पहल को प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे देश में मनाया जाए आपके माध्यम से पूरे प्रदेश एवम देश में बहुरानी दिवस मनाने का संदेश पहुंच सके ताकि हम एक सुखद समाज को खड़ा कर सके l

Related Articles

Back to top button