Breaking News

28 सितंबर को नगर में निकलेगी 1111 मीटर की मां जालपा की भव्य चुनरी यात्रा

व्यवस्थाओं को लेकर आयोजन समिति विश्व हिंदू परिषद हिंदू चेतना मंच एवं नगर के सकल हिंदू समाज की बैठक संपन्न

राजगढ़ नगर में चुनरी यात्रा के लिए विश्व हिंदू परिषद हिंदू चेतना मंच द्वारा राजगढ़ नगर सकल हिंदू समाज की बैठक का आयोजन किया गया ।
इस बैठक में संत कैलाश गिरी जी महाराज एवं बम बम महाराज के साथ ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र जोशी काका मुख्य रूप से उपस्थित थे
बैठक का संचालन करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मयंक जायसवाल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली 1111 मी चुनरी यात्रा की व्यवस्थाओं के बारे में बताया गया ।
यात्रा में डीजे ढोल गरबा पार्टी शामिल रहेंगे । राजमहल मंदिर तक कारपेट बिछाया जाएगा ड्रोन के माध्यम से पुष्प वर्षा की जावेगी । यात्रा समाप्ति के पश्चात जालपा मंदिर से बिरसा मुंडा चौराहा तक वापस आने के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध रहेगी ।
हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष तेजेंद्र उपाध्याय ने बताया कि इस वर्ष चुनरी यात्रा का आमंत्रण मां जालपा मंदिर में अभिमंत्रित अक्षत वितरण कर दिया जाएगा एवं पिछले 15 वर्षों से यात्रा में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे व्यक्ति एवं संगठनों का 28 सितंबर सुबह प्रातः 10:00 बजे यात्रा प्रारंभ होने से पहले सम्मान किया जाएगा । उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में सनातनी बंधुओ से इस यात्रा में शामिल होने की अपील की इस अवसर पर संघ के जिला सह संघ चालक संदीप जी सोनी , ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पीयूष दुबे मोना सुस्तानी जाट समाज के अध्यक्ष दारा सिंह मुखिया समाज के अध्यक्ष कृष्ण पाल गुर्जर समाज के अध्यक्ष कैलाश गुर्जर भानु ठाकुर,गौ सेवक नयन विजय वर्गी मार्तंड सोलंकी कुलदीप सिंघी आनंद शर्मा विहिप नगर अध्यक्ष विशाल करोसिया ,प्रखंड मंत्री संतोष राणा, जिला सत्संग प्रमुख उमेश शर्मा, जिला धर्म प्रचार प्रमुख संतोष कटारे जालपा गौशाला प्रमुख चेतराम गुर्जर लक्ष्मीनारायण तंवर निमिश शरावत ब्रजकिशोर अनंत ऋषि पुष्पद सहित सैकड़ो युवा उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button