राहुल गांधी सुरक्षा प्रोटोकॉल नहीं मानते: सीआरपीएफ

नई दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे एक पत्र में सीआरपीएफ ने कहा कि राहुल गांधी ने पिछले नौ महीनों में बिना किसी पूर्व सूचना के छह बार विदेश यात्रा की। इस दौरान उन्होंने इटली, वियतनाम, दुबई, कतर, लंदन और मलेशिया का दौरा किया।
सीआरपीएफ ने राहुल गांधी को अलग से एक पत्र भेजकर कहा कि इस तरह की चूक से उनकी Z+ कैटेगरी की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है और उन्हें जान का खतरा हो सकता है। एजेंसी ने यह भी कहा कि उसने इस मुद्दे पर पहले भी उनसे बात की थी।
राहुल गांधी को सबसे उच्चतम स्तर की सुरक्षा Z+ कैटेगरी दी गई है, जिसमें एक एडवांस सिक्योरिटी लिऐज (एएसएल) टीम शामिल है। इस सुरक्षा कैटेगरी में आने वाले लोगों को “येलो बुक प्रोटोकॉल” के तहत अपनी सभी गतिविधियों और विदेश यात्राओं की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को पहले से देनी होती है, ताकि उचित सुरक्षा व्यवस्था की जा सके।