अनंत चतुर्दशी का भव्य चल समारोह सारंगपुर में आयोजित झांकियों और अखाड़ों ने मोहा मन
सनातन परंपरा के अनुसार सारंगपुर में रविवार को अनंत चतुर्दशी का भव्य चल समारोह धूमधाम से निकाला गया। इस विशाल चल समारोह में रंगीन झांकियों और अखाड़ों के हैरतअंगेज प्रदर्शन ने हजारों लोगों का मन मोह लिया। यह समारोह श्री सिद्ध हनुमान जी की आरती के बाद शुरू हुआ। सभी झांकियां और अखाड़े गांधी चौक पर एकत्रित हुए और वहां से नगर के प्रमुख मार्गों से निकली गई। हिंदू उत्सव समिति के आह्वान पर विभिन्न गणेश पंडालों ने भी इस समारोह में हिस्सा लिया।
*आकर्षण का केंद्र रहीं झांकियां और अखाड़े*
इस चल समारोह में कई मनोरम झांकियां शामिल हुई।जिनमें एकता समिति, बड़ी होली समिति, प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय और राम मंदिर पंडित वादी, देश भक्ति से प्रेरित आपरेशन सिंदूर की झांकियां प्रमुख थीं। इसके अलावा, समीपस्थ ग्राम पढ़ाना और मऊ से भी आकर्षक झांकियां लाई गई। वहीं अखाड़ों का प्रदर्शन अद्भुत और रोमांचक था। कलाकारों ने मुंह से आग उगलने, लड्ड का प्रदर्शन करने और कई तरह के करतब दिखाकर दर्शकों को हैरान कर दिया। रात भर हजारों की संख्या में माताएं, बहनें, बच्चे और पुरुष इस समारोह का आनंद लेने के लिए सड़कों पर मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री पंकज पालीवाल, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री निलेश वर्मा, मंडल अध्यक्ष श्री महेश पुष्पद उपस्थित रहे।
*सामाजिक संगठनों ने किया स्वागत*
अनेक सामाजिक संस्थाओं जैसे नव शक्ति युवा मंच, सकल फूल माली समाज, सनातन धर्म रक्षा मंच, हिंदू उत्सव समिति सहित महादेव मित्र मंडल ने जगह-जगह मंच लगाकर कलाकारों और झांकियों का स्वागत किया। इस दौरान जल और पोहा वितरण की व्यवस्था भी की गई थी।
हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ. ध्रुवल्ला भल्ला, संगठन महामंत्री श्री सुशील व्यास और महादेव मित्र मंडल के अध्यक्ष श्री ओम पुष्पद ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। समारोह के अंत में सभी झांकियों और अखाड़ों को शील्ड, स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। नगर पालिका की अधिकारियों एवं कर्मचारियों और पुलिस प्रशासन की सतर्कता से यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।