Breaking Newsदुनियादेशलाइफ स्टाइल

ट्रंप का दिल-दिमाग ठीक है या नहीं, व्हाइट हाउस ने की मेडिकल जांच

वाशिंगटन। टैरिफ वार के बीच व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रवार को शारीरिक और मानसिक परीक्षण किया। हालांकि टेस्ट रिपोर्ट अभी तक तैयार नहीं हुई है। इस बीच ट्रंप ने कहा कि मैंने जांच में अच्छा किया है। हमारा दिल, आत्मा और कॉग्निटिव एबिलिटी बिल्कुल ठीक है। वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में ट्रंप लगभग पांच घंटे रुके। यहां उन्हें कई परीक्षणों से गुजरना पड़ा।

78 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप जनवरी 2025 में अमेरिकी इतिहास के सबसे अधिक उम्र में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले नेता बने। उम्र के लिहाज से डोनाल्ड ट्रंप बाइडन से तीन साल छोटे हैं। ट्रंप अक्सर बाइडन की शारीरिक और मानसिक क्षमताओं पर सवाल उठाते रहे हैं। मगर अपना मेडिकल रिकॉर्ड जारी नहीं किया। जब उनसे मेडिकल परीक्षण के बारे में पूछा गया तो कहा कि मैं वहां लंबे समय तक रहा। मुझे लगता है कि मैंने बहुत अच्छा किया।

ट्रंप ने कहा कि उम्मीद है कि रविवार तक शारीरिक परीक्षण की रिपोर्ट आ जाएगी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट का कहना है कि ट्रंप की अभी जांच की जा रही है। जितनी जल्दी हो सकेगा, व्हाइट हाउस के चिकित्सक ट्रंप के स्वास्थ्य से जुड़ा ब्योरा साझा करेंगे।
ट्रंप बोले- मैंने हर उत्तर सही दिया
परीक्षण के बाद ट्रंप एयर फोर्स वन से फ्लोरिडा पहुंचे। हवाई यात्रा के दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें लाइफस्टाइल में बदलाव की सलाह दी है। उनका कहना है कि इससे स्वास्थ्य बेहतर हो सकता है। मुझे लगा कि मैं बहुत अच्छी स्थिति में हूं। हमारे पास एक अच्छा दिल और अच्छी आत्मा है। ट्रंप ने यह भी जानकारी दी कि उन्हें एक कॉग्निटिव एबिलिटी टेस्ट से भी गुजरना पड़ा। इस पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि आपको क्या बताऊं? सिवाय इसके कि मैंने हर उत्तर सही दिया।

मेडिकल रिपोर्ट जारी करने से बचते हैं ट्रंप
ट्रंप ने अभी तक अपने स्वास्थ्य से जुड़ी कई जानकारियों को सार्वजनिक नहीं किया है। पिछले साल अगस्त महीने में सीबीएस के साथ एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा था कि वह जल्द अपना मेडिकल रिकॉर्ड जारी करेंगे। मगर ऐसा अभी तक नहीं किया। हालांकि अमेरिका में मेडिकल रिकॉर्ड को निजता के अधिकार का हिस्सा माना गया है। ऐसे में आम नागरिकों के साथ-साथ राष्ट्रपति के पास भी आजादी है कि वे अपना मेडिकल रिकॉर्ड सार्वजनिक करें या नहीं।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp