Breaking News

सेवा पखवाड़ा अंतर्गत राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत वृद्धजन को उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

वयोश्री योजनान्तर्गत स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत वृद्धजन की समस्या अनुसार एलिम्पको की टीम द्वारा उनका विभिन्न प्रकार के उपकरणों के लिए चयनित किया गया था। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बुजूर्ग जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो का एलिम्पको टीम द्वारा चयन किया गया। सेवा पखवाड़ा अंतर्गत राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत वृद्धजन को उपकरण वितरण हेतु शुक्रवार को जनपद पंचायत सारंगपुर के सभाकक्ष में उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल द्वारा 20 वृद्धजनों को उपकरण जैसे व्हीलचेयर, कान की मशीन, छडी, कमर बेल्ट, निब्रास, सिलिकन फाम आदि वितरित किए गए। उक्त कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री देवनारायण नागर सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button