चलित पशु चिकित्सा इकाई योजना अंतर्गत घर पहुँच सेवा का ले सकते हैं लाभ
राजगढ़
म.प्र. शासन पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा भारत सरकार की पशु चिकित्सालयों एवं औषधालयों की स्थापना एवं सुद्रझीकरण चलित पशु चिकित्सा इकाई योजना का संचालन वर्ष 2023 में प्रारंभ किया गया। जिसमें जिले को कुल 09 चलित पशु चिकित्सा इकाई वाहन प्राप्त हुए।
इस योजना में विभाग द्वारा पूर्व से संचालित 1962 पशुधन संजीवनी योजना अंतर्गत कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा है। जिसमें शहरी एवं ग्रामीण पशुपालन टोल फ्री नम्बर 1962 पर पशु उपचार हेतू कॉल कर सकते हैं। घर पहुँच सेवा का लाभ ले सकते हैं।
जिसमें पशुओं का उपचार, बधियाकरण, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान इत्यादि का लाभ ले सकते है। इस योजना में उपचार हेतू पशुपालक को गाय, भैंस, धोडा आदि बड़े पशुओं के उपचार हेतू मात्र 150 रूपये प्रति पशु का भुगतान करना होता है एवं छोटे पशुओं जैसे कुत्ता, बिल्ली के उपचार हेतू मात्र 300 रूपये प्रति पशु का भुगतान करना होता है।
चलित पशु चिकित्सा वाहन की टीम को प्राप्त केस की उपचार प्राथमिकता अनुसार समस्त उपचार किए जाते हैं। इस योजना में निराश्रित पशुओं एवं गौशाला के पशुओं का उपचार भी किया जाता है। अधिक जानकारी हेतू अपने निकटस्थ पशु चिकित्सालय पशु औषधलयों में संपर्क कर सकते है।
*समा क्रं./095/1083/08/2025 ……..00…….*