Breaking News

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न आगामी त्योहारों को लेकर कानून व्यवस्था एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा

राजगढ़
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर डॉ. गिरीश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी त्योहारों जैसे गणेश उत्सव, नरसिंहगढ़ शिवलिंग स्थापना, देव नारायण जयंती, ढोल ग्यारस, तथा ईद मिलाद-उन-नबी के मद्देनज़र शांति, कानून व्यवस्था तथा सभी आवश्यक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी अनुविभागीय (राजस्‍व) अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) ने बैठक में ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया। विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों से सुझाव लेकर इस बात पर बल दिया गया कि सभी पर्व-त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में, समाजों के आपसी समन्वय से मनाए जाएं। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने निर्देश दिए कि यदि किसी आयोजन में कोई नई परंपरा/परिपाटी प्रारंभ की जानी हो, तो उसकी पूर्व अनुमति अनिवार्य रूप से ली जाए। नगर निकाय यह सुनिश्चित करें कि विसर्जन हेतु खुले, सुरक्षित एवं पर्याप्त स्थानों पर कुंड बनाए जाएं, ताकि छोटी-बड़ी सभी प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन हो सके। गोताखोरों की टीम को सक्रिय रखा जाए, जिससे किसी भी आकस्मिक स्थिति से समय रहते निपटा जा सके। साथ ही पेयजल, विद्युत आपूर्ति, सफाई, ट्रैफिक प्रबंधन आदि की पूरी तैयारी संबंधित विभागों द्वारा की जाए। विद्युत विभाग सुनिश्चित करे कि त्योहारों के दौरान बिजली ट्रिपिंग की समस्या न हो। हाका दल सक्रिय रहें और मुख्य मार्गों की नियमित निगरानी करें। कलश यात्राओं एवं जुलूसों के मार्गों का निरीक्षण कर निर्बाध यातायात सुनिश्चित किया जाए। हाइवे पर स्थित मांस दुकानों को पर्दा लगाकर या ढककर ही क्रय-विक्रय करने हेतु स्थायी दुकानदारों को निर्देशित किया जाए कि वे अपनी दुकान निर्धारित सीमा में ही संचालित करें। पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी ने कहा कि स्वयं सेवकों की मदद से सभी जुलूसों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाए। गणेश पंडालों एवं जुलूस मार्गों के चौराहों पर विशेष निगरानी रखी जाए। डीजे पर अशोभनीय एवं फूहड़ गीत न बजें, त्योहारों की मर्यादा एवं गरिमा बनाए रखी जाए। अंत में, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समस्त जिलेवासियों को आगामी त्योहारों की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। साथ ही यह अपील की गई कि सभी नागरिक आपसी भाईचारे, संयम और सहयोग की भावना से त्योहार मनाएं।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्‍यक्ष श्री विनोद साहू, श्री दीपेन्‍द्र सिंह, श्री मनोज हाड़ा, श्री के.पी.पंवार, शांति समिति नगर अध्‍यक्ष श्री हर्षांत इग्‍ले, श्री राशिद जमील सहित विभागीय अधिकारी व नगर के गणमान्‍य नागरिक एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp