छत्तीसगढ़राज्य

प्लास्टिक सड़क पर घमासान: PCC चीफ का भ्रष्टाचार आरोप, BJP अध्यक्ष ने जांच की मांग की

जगदलपुर

छत्तीसगढ़ के बस्तर की नई बनी प्लास्टिक सड़क महज एक महीने में ही उखड़ गई है और अब इस सड़क ने प्रदेश की राजनीति को भी हिला दिया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के ट्वीट के बाद कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए सीधे भ्रष्टाचार का आरोप जड़ा है. वहीं भाजपा ने जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया है. बस्तर की प्लास्टिक सड़क का मुद्दा अब राजनीति के केंद्र में है. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यदि सीएम ट्वीट के जरिए प्रदेश की सड़कों की तस्वीरें देश को दिखाना चाहते हैं तो अब उन्हें दोबारा इस उखड़ी हुई सड़क की तस्वीर रिट्वीट करनी चाहिए.

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया कि बरसात से पहले बनी सड़क, पहली ही बरसात में उखड़ जाती है. यही छत्तीसगढ़ का सुशासन है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर नारियल से काम होते हैं तो हम नारियल लेकर जाएंगे और कहेंगे कि मुख्यमंत्री जी नारियल लीजिए और प्लास्टिक सड़क बचा लीजिए. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री को उखड़ी हुई सड़क की तस्वीर को रिट्वीट करना चाहिए छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार चरम पर है.

दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने खराब सड़क को लेकर सफाई भी दी और सख्ती का भरोसा भी. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक सड़क एक प्रयोग है और बिना भौतिक सत्यापन के कोई पेमेंट नहीं किया जाएगा. जिस सड़क की शिकायत सामने आई है, उसका वे खुद दौरा करेंगे. उन्होंने कहा है कि गुणवत्ता विहीन सड़क बर्दाश्त नहीं की जाएगी जांच होगी और कार्रवाई भी होगी. यानी बस्तर की एक सड़क महज तकनीकी सवाल तक सीमित नहीं रही बल्कि सत्ता और विपक्ष दोनों के लिए सियासी हथियार बन गई है. अब देखना होगा कि जांच और कार्रवाई के बाद सड़क की तस्वीर बदलती है या नहीं.

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp