आई.पी.एस. स्कूल में आन-बान से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस-
उमरिया
दिनांक 15/08/2025उमरिया जिले की प्रतिष्ठित आईपीएस इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में विशिष्ट अतिथि श्री अजय सिंह पूर्व विधायक द्वारा ध्वजारोहण किया गयाl आईपीएस स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाट्यकला प्रस्तुति, संगीत प्रस्तुति, डिबेट प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताओं का रंगारंग कार्यक्रम किया गयाl बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरीl इस अवसर में गेस्ट ऑफ आनर श्रीमती रश्मि सिंह नगर पालिका अध्यक्ष, श्री त्रिभुवन प्रताप सिंह, श्री राजेश शर्मा, श्री संतोष सिंह, श्री आजाद खान, श्री संतोष कुमार गुप्ता, श्री रघुनाथ सोनी तथा स्कूल के शिक्षक, अभिभावक, और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थेl
प्राचार्य श्रीमती आरजू खान ने अपने उद्बोधन में कहा 15 अगस्त 1947 के दिन हमारा देश सदियों की विदेशी पराधीनता से मुक्त हुआ था। आजादी, एक ऐसा सपना, जिसके लिए लाखों लोगों ने हँसते-हँसते अपनी बलि चढ़ा दी थी। पराधीनता की बेड़ियों में जकड़े करोड़ों भारतीय के लिए 15 अगस्त का दिन किसी उत्सव की तरह आया था, यह इतना बड़ा उत्सव था कि उस रात भारत के कई बड़े और छोटे शहरों में लोग घंटों जश्न मनाते रहे उसके बाद भी आजादी का खुमार कम नहीं हुआ। आज हम एक बार फिर से 15 अगस्त पर आ खड़े हुए हैं, पूरा आजादी का उत्सव मना रहा है
*छात्रों को सम्मानित किया गया-*
आईपीएस स्कूल द्वारा विगत दिनों समर कैम्प आयोजित किया गया थाl आज अतिथियों द्वारा विनर विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गयाल
आज डिबेट प्रतियोगिता भी संपन्न हुई जिसमें विनर विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गयाl
इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस में पार्टिसिपेट किए गए सभी विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गयाl