मध्यप्रदेशराज्य

म.प्र. DGP चयन के लिए 9 नामों का पैनल UPSC को भेजा, अगले महीने तक हो जाएगा चयन

भोपाल ।  मध्य प्रदेश के वर्तमान पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना आगामी 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। अब, जबकि वर्तमान DGP को रिटायर होने में मात्र 40 दिन बाकी हैं, नए DGP के चयन की प्रक्रिया राज्य सरकार ने तेज कर दी है। मंत्रालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने नए DGP के चयन के लिए UPSC को 9 नामों का पैनल भेजा है। ये नाम है: DG होमगार्ड अरविंद कुमार, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष कैलाश चंद्र मकवाना, DG EOW अजय कुमार शर्मा, डीजी जेल जीपी सिंह, स्पेशल डीजी आर ए पी टी सी इंदौर वरुण कपूर, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के MD उपेंद्र कुमार जैन, स्पेशल डीजी प्रोविजन आलोक रंजन, स्पेशल डीजी महिला सेल प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव और स्पेशल डीजी योगेश मुद्गल के नाम शामिल हैं। पैनल में नियम अनुसार उन्हीं अधिकारियों के नाम भेजे गए हैं जिनका सेवा काल 30 साल से ज्यादा हो चुका है।

माना जा सकता है कि UPSC को जब यह पैनल प्राप्त होगा तो UPSC द्वारा नई दिल्ली में एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें यूपीएससी के अध्यक्ष या उनके द्वारा नामित कोई सदस्य, केंद्रीय गृह मंत्रालय का एक प्रतिनिधि, राज्य के मुख्य सचिव और वर्तमान DGP सदस्य के रूप में भाग लेंगे। माना जा रहा है कि पैनल मिलने के बाद अब यह बैठक कभी भी आयोजित की जा सकती है। यूपीएससी की बैठक में इन 9 नाम में से तीन नाम का पैनल तैयार किया जाएगा जिसे राज्य सरकार को भेजा जाएगा। राज्य सरकार उन तीन नाम में से ही एक नाम का चयन कर आदेश जारी करेगी।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp