निजी कोचिंग संस्थानों में व्याप्त अनियमितताओं के लेकर अभाविप ने दिया एसडीएम को ज्ञापन
राजगढ़ जिले ब्यावरा नगर में संचालित होने वाली विभिन्न कोचिंग संस्थानों में व्याप्त अनियमितताओं और शिक्षा के व्यापारीकरण को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ब्यावरा एस डी एम के नाम बीईओ को ज्ञापन दिया जिसमे विभिन्न बिंदुओं पर कार्यवाही की मांग की है।
1. कोचिंग संस्थानों में अयोग्य शिक्षको द्वारा शिक्षण।
2. बिना किसी मापदंड के मनमानी फीस वसूली।
3. बिना सुविधा युक्त भवनों तथा अपर्याप्त स्थान में संचालन।
4. स्कूल के समय कोचिंग संचालित कर विद्यार्थियों की स्कूली शिक्षा बाधित करने।
5. बिना पंजीयन एवं मान्यता के संचालन। जैसे कई विषयो पर अभाविप ने प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है।
अभाविप भाग संयोजक जीत शिवहरे ने बताया की विगत कई वर्षों से निजी कोचिंग संस्थान अपनी मनमानी कर बिना सुविधाओ और अयोग्य शिक्षको के साथ शिक्षा का व्यापारीकरण कर रहे है जो उचित नही है अतः इसपर शासन को इसपर ध्यान देना होगा अभाविप छात्र हित के प्रत्येक मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाएगी। अभाविप ने ज्ञापन देकर कार्यवाही करने हेतु निवेदन करने के साथ ही कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है, विशाल दांगी, राजेश शिवहरे,सुमित सोंधिया,कान्हा सोंधिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।