ज्वेलरी की दुकान से सोने के 30 ग्राम वजनी तिमनिया की चोरी का पुलिस ने कियाखुलासा
पुलिस अधीक्षक राजगढ़ अमित तोलानी (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार संपत्ति व वाहन चोरी एवं लूट जैसे अपराधों पर संवेदनशीलता से कार्रवाई करने हेतु जिले में कवायद जारी है । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.एल. बंजारे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) ब्यावरा प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में थाना ब्यावरा शहर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है ।
*घटना का विवरण* :-
दिनांक 08.09.2025 को फरियादी गिरधर चांडक पिता शांति चंद्र चाणक, उम्र 65 साल निवासी शिवाजी मार्ग ब्यावरा ने बताया कि दिनांक 08/09/25 की शाम करीब 5:00 बजे मेरे शोरूम के अंदर रखी 30 ग्राम के सोने के तिमनिया को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है । फरियादी की सूचना पर थाना ब्यावरा शहर में अपराध क्रमांक 648/25 धारा 331(4),305ए बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सिंह धाकड़ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त कर टीम गठित की । पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता से आरोपी की सरगर्मी से तलाश की, काफी प्रयासों के बाद मामले में संदिग्ध के रूप में सरवन मीना पिता हरिसिंह मीना निवासी ग्राम कानाखेडी थाना कुम्भराज की पहचान की गई । संदेही को तलाश कर हिरासत में लेकर पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया जिसके कब्जे से चोरी गये सोने के तिमनिया का 21 ग्राम का हिस्सा बरामद किया गया । तत्पश्चात आरोपी सरवन मीना को विधिवत गिरफ्तार किया गया । अन्य आरोपी दीपक मीना व भरत सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है जिसमें ओर भी खुलासे होने की सम्भावना है । एक अन्य आरोपी नीरज मीना निवासी अरनिया का फरार है ।
*गिरफ्तार आरोपी* :
1. सरवन मीना पिता हरिसिंह मीना उम्र 30 निवासी ग्राम कानाखेडी थाना कुम्भराज जिला गुना
*बरामद मशरूका* : सोने के तिमनिया का 21 ग्राम का हिस्सा कीमति करीबन 2 लाख 20 हजार ।
*शेष बरामदगी* : सोने के तिमनिया का 09 ग्राम का हिस्सा ।