Breaking News

कालीपीठ पुलिस की बड़ी कार्यवाही 48 घंटे के भीतर सामूहिक बलात्कार के दो आरोपी गिरफ्तार

राजगढ़ जिले में महिला एवं बालिकाओं के विरुद्ध अपराधों के मामलों में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी (IPS) द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.एल. बंजारे के मार्गदर्शन में थाना कालीपीठ पुलिस ने संवेदनशील प्रकरण में 48 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा , जबकि एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश सतत जारी है।
घटना विवरण:
दिनांक 27.07.2025 को एक महिला अपने परिजनों के साथ थाना कालीपीठ पर उपस्थित हुई और एक टाईपशुदा आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन में बताया गया कि जब वह दोपहर लगभग 12:00 बजे अपने पीहर जा रही थी, तभी ग्राम सेमलाबे के पास खेत में बनी एक टापरी के पास देवसिंह तंवर पिता लक्ष्मण तंवर, नानू उर्फ देवसिह तंवर पिता किशनलाल उर्फ कृष्णा तंवर एवं धुरीलाल तंवर पिता मोरसिंह तंवर निवासी भियापुरा मिले।
तीनों आरोपियों ने महिला को जबरन पकड़कर देवसिंह की टापरी में ले जाकर बारी-बारी से बलात्कार किया। घटना के दौरान तीनों आरोपियों ने महिला को धमकी दी कि यदि उसने यह बात किसी को बताई तो उसे जान से मार दिया जाएगा। पीड़िता किसी तरह वहां से निकलकर अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने पति को दी, जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे।

गिरफ्तारी विवरण:
थाना कालीपीठ पुलिस ने लगातार प्रयास करते हुए दिनांक 28.07.2025 को मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम टाडीकला जोड़ के पास से दो आरोपियों:
देवसिंह तंवर पिता लक्ष्मण तंवर,
नानू उर्फ देवसिह तंवर पिता किशनलाल उर्फ कृष्णा तंवर
को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल में दाखिल किया गया।
तीसरा आरोपी धुरीलाल तंवर पिता मोरसिंह तंवर निवासी भियापुरा अभी फरार है, जिसकी तलाश में टीमें गठित कर संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

संवेदनशीलता एवं गोपनीयता:
पीड़िता की पहचान सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार गोपनीय रखी गई है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp