कङिया-सांसी- गुलखेङी में दो बड़ी कार्रवाइयाँ – जुआ गैंग और लाखों के अवैध शराब पुलिस ने किया जब्त
पुलिस अधीक्षक राजगढ़ अमित तोलानी (IPS) के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री के.एल. बंजारे, तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (SDOP) नरसिंहगढ़ सुश्री मिनी शुक्ला (IPS), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस(SDOP) राजगढ़ श्री अरविंद सिंह राठौर के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा 19 अगस्त 2025 को लगातार दबिश दी गई। इस दौरान दो अलग-अलग बड़ी कार्रवाइयाँ कर जुआ गैंग और अवैध शराब माफियाओं पर प्रभावी शिकंजा कसते हुए भारी मात्रा में लाखों का मशरूका जप्त किया गया।
*✦ कार्रवाई क्रमांक-1 : कडिया सांसी जुआ गैंग पर शिकंजा*
ग्राम कडिया सांसी में दबिश देकर जुआ गैंग को पकङा गया और मौके से नगदा भी जप्त की गई तथा अप.क्र. 248/25 धारा 13 जुआ एक्ट एवं 112 वीपी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
जप्त मशरूका :
₹33,540 नगद
47 ताश की गड्डियाँ
08 मोटरसाइकिल
08 एंड्रॉइड मोबाइल व 01 कीपैड मोबाइल (कीमत ₹1,00,000)
02 चारपहिया वाहन (अनुमानित कीमत ₹17,00,000)
*कुल जप्त मशरूका – लगभग ₹18,35,340/-*
आरोपी (10): विक्की पिता भोनी सांसी, अभिनाष पिता मटरूलाल सांसी, अजबसिंह पिता सूरज सांसी, जितेंद्र सांसी, आशिर पिता जाकिर निवासी पडाना, राजेश पिता गिरधारी , रामबाबू पिता मोहनलाल शर्मा निवासी पडाना, न्नूलाल पिता भागचंद्र निवासी कडिया चौरसिया, नन्दलाल परमार पिता मुंशी लाल निवासी पड़ाना एवं अतलाफ पिता अलफास निवासी पङाना।
*✦ कार्रवाई क्रमांक-2 : गुलखेड़ी में 34(2) आबकारी एक्ट के 5 प्रकरणों में 16 अलग-अलग ब्रांड के लाखों के अवैध शराब जब्त*
ग्राम गुलखेड़ी में दबिश के दौरान भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत 5 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
*ज़ब्त अवैध शराब की ब्रांड/किस्में*
1. सफेद प्लेन – 08 पेटी
2. मसाला – 02 पेटी
3. पावर बीयर – 186 क्वाटर
4. पावर बीयर – 36 बोतल
5. एमसी रम – 28 बोतल
6. एमसी रम – 100 क्वाटर
7. एमसी व्हिस्की – 80 क्वाटर
8. हंटर बीयर – 24 बोतल
9. ऑफिसर चॉइस व्हिस्की – 17 बोतल एवं 67 क्वाटर
10. मेडिकिन मुंबइट – 125 क्वाटर
11. ओल्ड पीप्स – 126 क्वाटर
12. ओल्ड मंक – 07 बोतल
13. माईस्टरस्टोन – 26 क्वाटर
14. रॉयल जेट – 06 क्वाटर
15. आइगरस कंपनी – 08 बोतल
16. आरसी कंपनी – 09 बोतल
कुल 385 लीटर विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब
*अनुमानित कीमत ₹2,23,990/-*
आरोपी (5): संदीप पिता रंगलाल सांसी, श्याम सांसी पिता लखपत सांसी, आशिक पिता कंवरलाल सांसी, राजेश पिता कुमारदास सांसी एवं राजकुमार पिता लखपत सांसी।