Breaking News
रिहायशी क्षेत्र में जान माल की सुरक्षा से खिलवाड़ क्यों,बड़ी लापरवाही,निर्माण सामग्री की गुणवत्ता कौन परखेगा
नगर के वार्डो में ठेकेदार द्वारा नए विद्युत खंबे लगाए जा रहे जो की बहुत कमजोर दिखाई दे रहे हे ऐसा ही मामला नगर के वार्ड नंबर 2 नेस मोहल्ला नर्सरी के सामने देखने को मिला जहां 20/7/2025 तारीख को जो खंबा लगाया गया खंबा तो खड़ा कर दिया लेकिन उसमे नीचे जबकि सीमेंट का पोल बनाना था वह भी नही बनाए गए और जब उस खंबे पर विद्युत मंडल कर्मचारियों द्वारा जब केबल लगाई गई तो उसी समय वह खंबा तिरछा हो गया जिसके बाद आज दिनांक तक उसमे तार से बांधकर सपोर्ट लगाया जाना था जो भी नही लगाया गया
[