छत्तीसगढ़राज्य

बिलासपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शादी का झांसा देकर रेप करने वाला गिरफ्तार

बिलासपुर

चकरभाठा पुलिस ने नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, पीडिता की मां अपनी नाबालिग पुत्री के साथ थाना चकरभाठा पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम छतौना निवासी घनश्याम यादव (32) ने उसकी बेटी के साथ मारपीट कर डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया है। शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया। आरोपित के विरुद्ध धारा 64(2)(एम), 351(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) एवं 4, 6 पाक्सो अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

घेराबंद करके गिरफ्तारी
पुलिस टीम ने खोज कर आरोपित घनश्याम यादव को ग्राम छतौना से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शादी का नाटक करके 26 फरवरी 2025 को पीड़ितो को डरा-धमकाकर फरहद (जिला बलौदाबाजार) ले गया और वहां शादी का नाटक रचाया। तीन माह तक आरोपित ने उसे घुरू अमेरी में रखा और 15 जून 2025 को अकेला छोड़कर भाग निकला। आरोपी ने फोन बंद कर लिया और पीड़िता से संपर्क तोड़ दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर सकरी पुलिस ने अपराध दर्ज कर चंद घंटे के भीतर आरोपित राजू यादव को घुरू से गिरफ्तार कर लिया है।

दूसरा मामला
जिले के ही एक अन्य मामले में थाना सकरी पुलिस ने नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपित को एफआईआर दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक प्रदीप आर्य ने बताया कि पीड़िता ने थाना सकरी में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि आरोपित राजू उर्फ राजा यादव (22) निवासी डिघोरा थाना हिर्री पिछले चार वर्षों से शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता आ रहा है। पीड़िता ने बताया कि 15 जुलाई 2021 को आरोपित उसके निवास स्थान घुरू में जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया और शादी करने का झूठा वादा करता रहा। लोकलाज और परिवार की बदनामी के डर से उसने यह बात किसी को नहीं बताई। इसके बाद आरोपित ने लगातार उसका शारीरिक शोषण किया।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp