स्वामी रामतीर्थ मिशन में परमाध्यक्ष का पट्टाभिषेक सम्पन्न: विधायक डॉ. संपत बोले-स्वामी शिवेंद्र दास जी का तेज, संयम और सेवा हमें आत्मशांति का मार्ग दिखाते हैं
स्वामी रामतीर्थ मिशन में पट्टाभिषेक समारोह सम्पन्न: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल बोले-स्वामी शिवेंद्र दास जी का संयम और सेवा समाज के लिए प्रेरणादायक
*स्वामी रामतीर्थ मिशन में पट्टाभिषेक समारोह सम्पन्न: विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा-डॉ. स्वामी शिवेंद्र दास जी बने परमाध्यक्ष*
*आध्यात्मिक चेतना के पावन संगम में स्वामी शिवेंद्र दास जी का अभिषेक: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल बोले-सेवा और संयम ही सनातन धर्म का सत्य है*
*देहरादून* । आध्यात्मिक चेतना और सेवा समर्पण के प्रतीक स्वामी रामतीर्थ मिशन में पट्टाभिषेक समारोह में डॉ. स्वामी शिवेंद्र दास जी का मिशन के अखिल भारतीय परमाध्यक्ष पद पर विधिवत अभिषेक किया गया। यह आयोजन न केवल धार्मिक गरिमा का प्रतीक रहा, बल्कि देशभर से पधारे संतों, संत-महापुरुषों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति से एक पावन महोत्सव का रूप ले चुका।
छत्तीसगढ़ बसना के विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. स्वामी शिवेंद्र दास जी पिछले अनेक वर्षों से स्वामी रामतीर्थ मिशन के उद्देश्यों जागृति, अध्यात्म, और राष्ट्र सेवा के प्रति निष्ठापूर्वक समर्पित रहे हैं। उनके कार्यों की गहराई, अनुशासन और जनकल्याण की भावना को देखते हुए उन्हें सर्वोच्च पद पर आसीन किया गया। उनका पट्टाभिषेक समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
इस समारोह में शामिल हुए बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा कि स्वामी जी के आभामंडल में आत्मिक शांति की अनुभूति हुई।उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ।उनका संयम, सेवा और अध्यात्म हमारे समाज के लिए मार्गदर्शक है। इस आयोजन में देश के अनेक विशिष्ट संतों का सानिध्य भी प्राप्त हुआ, जिसने इसे एक दिव्य आयाम प्रदान किया।
विधायक डॉ. अग्रवाल ने कहा कि डॉ. स्वामी शिवेंद्र दास जी जैसे साधक के नेतृत्व में स्वामी रामतीर्थ मिशन निश्चित ही नयी ऊँचाइयों को छुएगा। उनके संयम और सेवा का मार्ग हम सभी के लिए प्रेरणा बनेगा। उन्होंने कहा कि इस पट्टाभिषेक समारोह कार्यक्रम में पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन एवं समस्त षडदर्शन साधु समाज का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पतंजलि योगपीठ के श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज,मुख्य अतिथि स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय सरकार्यवाह,सारस्वत अतिथि अस्थल बोहर रोहतक से श्री बाबा मस्तनाथ मठ के परमाध्यक्ष श्रद्धेय महंत बालकनाथ जी महाराज सहित देश भर से पधारे अनेक संत महापुरुषों की उपस्थिति ने समारोह को धर्म और संस्कृति के मिलन स्थल में परिवर्तित कर दिया। संवाद, प्रवचन और भक्ति भाव से परिपूर्ण इस आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी संख्या ने भाग लिया।