छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्क

रायपुर सेंट्रल जेल में युवा कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, चेहरे पर गंभीर चोटें

रायपुर । छत्तीसगढ़ में आपसी विवाद ​तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच, राजधानी रायपुर से एक बड़ी घटना सामने आई है। दरअसल, रायपुर उत्तर युवक कांग्रेस का पूर्व अध्यक्ष आशीष शिंदे के साथ सेंट्रल जेल में विवाद हो गया। इसके बाद जेल के भीतर ब्लेड और कटनी के हमले में बुरी तरह घायल हो गया है। आशीष को गंभीर स्थिति में गुरुवार रात अंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसके चेहरे और गले पर ताबड़तोड़ ब्लेड मारे गए हैं। जेल प्रहरियों ने हमलावर बंदियों को काबू में कर लिया है। दोनों हमलावर काफ़ी समय से जेल में हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आशीष करोड़ो की ठगी के आरोप में जेल में बंद वकील-तांत्रिक केके श्रीवास्तव का करीबी माना जाता है और उसी से संबंधित केस में गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा गया था। हमलावर बंदी उसके पहले से जेल में हैं। डॉक्टरों ने गहरे जख्म और काफी खून निकलने के कारण आशीष को ऑब्जरवेशन में रखा हैं।

बता दें कि इससे पहले अभनपुर में दोहरे हत्याकांड के 24 घंटे के भीतर दो और युवकों की हत्या हो गई। मंदिर हसौद में पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर की लुटेरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। भनपुरी में युवक की हत्या कर शव को डेयरी में मवेशियों के बीच फेंक दिया गया। इधर, गुरुवार को खमतराई थाना क्षेत्र में एक डेयरी में धनेश साहू (25) का शव मिला है। उसके सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया गया है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp