छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्क

महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध थाना आजाद चौक में आईटी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर भेजा गया जेल।

विवरण – नई दिल्ली से प्राप्त सायबर टीम लाईन जिसमें महिलाओं एवं बच्चों के आपत्तिजनक/अश्लील चित्र, फोटो वीडियों सोशल मीडिया में वायरल करने वाले के संबंध में डाटा प्राप्त होने पर घटना थाना आजाद चौक क्षेत्रान्तर्गत होने से वरिष्ठ कार्यालय से उपरोक्त डाटा के आधार पर कार्यवाही करने प्रतिवेदन प्राप्त हुआ था। जिसपर थाना आजाद चौक में अपराध कमांक 148/2025 धारा-67 बी आईटी एक्ट,15 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

विवेचना कम में अपराध कमांक 148/2025 धारा 67 बी आईटी एक्ट,15 पाक्सो एक्ट के प्रकरण के आरोपी मोबाईल सिम न. 7222949828, 9131393057 के धारक द्वारा वाई फाई लगाये गये मोबाईल न0 9425205759 का उपयोग करने वाले आरोपी फराज अहमद के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उपरोक्त उपयोग करता आरोपी फराज अहमद पिता मिनहाज अहमद उम्र 27 साल निवासी राजीव पाण्डेय मस्जिद के पास नोहर किराना स्टोर संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर का होना पाया गया। जिस पर फराज अहमद से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर वाई फाई का उपयोग करते हुए महिलाओं एवं बच्चों के आपत्तिजनक/अश्लील बित्र, फोटो वीडियों सोशल मीडिया में वायरल करना बताये। आरोपी फराज अहमद के विरुद्ध अपराध सबूत का पाये जाने से विधिवत कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 04.07.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम – फराज अहमद पिता मिनहाज अहमद उम्र 27 साल निवासी राजीव पाण्डेय मस्जिद के पास नोहर किराना स्टोर संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp