“हक़ूक़े हुमसाया” कैम्पेन के तहत जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, छत्तीसगढ़ द्वारा ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन


रायपुर,जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में आज रायपुर में “हक़ूक़े हुमसाया (पड़ोसी के अधिकार)” अभियान 21 से 30 नवम्बर तक पूरे देश मे चलेगा! इस अभियान को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ में इस अभियान का एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारे, मानवता, और पड़ोसी अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष जमात ए इस्लामी हिन्द श्री शफीक अहमद ने बताया कि इस्लामी और मानवीय दृष्टिकोण से पड़ोसी के अधिकारों की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एक आदर्श समाज की बुनियाद आपसी प्रेम, सम्मान और मददगार रवैये पर टिकी होती है। इस मुहिम के ज़रिये हम लोगों के नफरत को कम कर एक आदर्श समाज बनाना चाहतें हैँ! जमात ए इस्लामी हिन्द के पूर्व अध्यक्ष श्री शब्बीर खान ने उपस्तिथ लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि यह अभियान सबसे पहले अपने आपको बदलने के लिए है, हमें अपने पड़ोसियों से अच्छा व्यवहार करना चाहिए, उनके दुःख में साथ देना यह अल्लाह ने हम पर ज़रूरी करार दिया है! उन्होंने बताया कि इस्लाम ने न केवल रिश्तेदारों बल्कि पड़ोसियों — चाहे वे किसी भी धर्म या जाति के हों उनके साथ अच्छे व्यवहार की सख़्त हिदायत दी है।
इस अवसर पर अभियान के प्रदेश कन्वनर श्री वाहिद सिद्दीकी ने कहा कि “हक़ूक़े हमसाया कैम्पेन” के माध्यम से राज्यभर में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें लोगों को यह समझाया जाएगा कि अच्छा पड़ोसी होना सिर्फ़ सामाजिक नहीं, बल्कि धार्मिक और नैतिक ज़िम्मेदारी भी है। उन्होंने बताया कि एक मुसलमान तब तक एक मुस्लमान नहीं हो सकता जब तक वह दूसरों के लिए वही पसंद न करें जो वह खुद के लिए पसंद करता हो! इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में शामिल लोगों को अभियान के उद्देश्यों, कार्ययोजना और व्यवहारिक क्रियान्वयन की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्रदेश भर से जमात के प्रदेश पदाधिकारी, ज़िला अध्यक्ष , प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती सुल्ताना परवीन, मोबिन खान, रज़ा कुरैशी, एजाज़ अहमद, ओबैदुल्लाह खान, गुलशेर अहमद, अमानुल्लाह आदि शामिल रहें!



